अजगर का जोड़ा मिलने से हड़कंप 
जनपद नगर में थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव भुम्मा के जंगल मे उस समय हड़कंप मच गया जब खेतो मे काम कर रहे किसान के सामने अचानक अजगर का जोड़ा निकल आया l अजगर का जोड़ा देखते ही किसान की चीख निकल पड़ी जिसके बाद आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग की टीम को दी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद अजगर के जोड़े को पकड़ कर हस्तिनापुर अभ्यारण खेत में छोड़ दिया
दरअसल थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव भुम्मा के जंगल मे सरदार संत कुमार का कृषि फार्म स्थित है। जंहा गुरुवार की दोपहर किसान अपने खेतों में कार्य कर रहा था उसी दौरान किसान को अपने खेत मे अजगर का जोड़ा दिखाई दिया । अजगर का जोड़ा देख किसान के होश उड़ा गए और उसने शोर मचा दिया। किसान के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में कार्य कर रहे अन्य किसान भी मौके पर पहुच गए और एक अजगर को किसानों ने पकड़ लिया और एक बोरे में बन्द कर लिया। लेकिन दूसरा अजगर लगभग 10 फुट लम्बा होने के कारण किसान उसे नही पकड़ पाए। किसानों ने मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुच गई जिसके बाद गांव भुम्मा के प्रधान कपिल चौधरी व अन्य किसानों की मदद से अजगर को घंटो की मसक्कत के बाद पकड़ा और हस्तिनापुर अभ्यारण क्षेत्र के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। जंगल मे अजगर के निकलने से वंहा के किसानों में अफरा तफरी मच गई थी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी इसी स्थान से कुछ ही दूरी पर एक और अजगर को पकड़ा गया था। जिस वजह से क्षेत्र के किसानों में दहशत का माहौल है