आप ने की यश बैंक के डिफाल्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग जनपद मुज़फ़्फरनगर में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और जिन्होनें एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए यस बैंक के डिफॉल्टरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है
गुरुवार को कार्यालय पहुंचे आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो ने यस बैंक डिफॉल्टरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम सौंपा जिसमे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने बताया कि पहले पीएमसी और अब यस बैंक के खाता धारकों पर लगे निकासी सीमा से सभी खाता धारकों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।आम आदमी पार्टी सांसद श्री संजय सिंह द्वारा राज्यसभा में बैंक डिफॉल्टरों पर कार्यवाही न करने पर केंद्र सरकार से सवाल भी पूछा था, ओर मांग की थी कि समस्त डिफॉल्टरों के नाम सार्वजनिक किए जाए, ओर उनके पासपोर्ट जब्त किए जाए। इसलिए हम मांग करते है कि देश के सभी बैंक लोन लेने वाले अरबपति डिफॉल्टरों को चिह्नित किया जाए, बैंक डिफॉल्टरों को सार्वजनिक किया जाए, बैंक डिफॉल्टरों के पासपोर्ट जब्त किया जाए, लोन का पैसा तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, बैंक डिफॉल्टरों को भविष्य में किसी भी प्रकार का कोई भी लोन ना दिया जाए, आम आदमी का पैसा सुरक्षित होने की गारंटी दी जाए, ओर उनकी जरूरत अनुसार खाते से पैसा निकालने की सुविधा दी जाए, इसलिए हम चाहते है कि हमारी इन मांगों को संज्ञान में लेकर उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।