सीएए के विरोध में सड़क पर उतरा बहुजन क्रांति मोर्चा

सीएए के विरोध में सड़क पर उतरा बहुजन क्रांति मोर्चा


 जनपद मुजफ्फरनगर में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया और बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने झांसी की रानी से जुलूस निकालकर जिला कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा हालांकि बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा 29 जनवरी को बंद का आह्वान जनपद में पूरी तरह से निष्फल साबित हुआ और जनपद के बाजार रोजाना की तरह खुले रहे
दरअसल नागरिकता संशोधन बिल का विरोध और समर्थन दोनों का असर देशभर में देखने को मिल रहा है जहां विपक्ष द्वारा नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया जा रहा है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस बिल के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम लगातार जारी है वही बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा 29 जनवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया जनपद मुजफ्फरनगर की बात करें तो जनपद में बुढाना और चरथावल सहित कई क्षेत्रों में बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा एनआरसी के विरोध में भारत बंद सफल बनाने के लिए पोस्टर चस्पा किए गए जिसे लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और देर रात पुलिस द्वारा उन पोस्टरों को हटवाया गया और दिन निकलते ही चप्पे-चप्पे पर भारी फोर्स तैनात किया गया बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा सोशल मीडिया पर भी भारत बंद को लेकर मुहिम छेड़ी गई मगर मुजफ्फरनगर में भारत बंद का असर नहीं दिखाई पड़ा जनपद में सभी स्थानों पर रोजाना की तरह बाजार खुले रहे लगभग 3:00 बजे बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ता थाना सिविल लाइन क्षेत्र के झांसी की रानी चौक पर इकट्ठा हुए और जो प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए अपना प्रदर्शन समाप्त किया बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा नागरिकता संशोधन बिल और ईवीएम मशीन  से चुनाव कराने  का भी विरोध किया गया